Sitemap क्या है ? ( what is sitemap in seo in hindi)

 क्या आप सोच रहे हैं कि Sitemap क्या है और यह इतना जरूरी क्यों है अगर हम कुछ साल पहले की बात करें तो हमें पता चलेगा कि पहले वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ में links होते थे उसी पेज को हम साइटमैप कहते थे अभी भी कुछ वेबसाइट है जो html साइटमैप का इस्तेमाल करती हैं लेकिन समय के साथ-साथ साइट मैप में भी काफी बदलाव दिखाई दिया है आज के समय में हमारा टारगेट सर्च इंजन होते हैं इसलिए हम अपने साइटमैप को html की जगह xml में publish करते हैं ताकि search engines को हमारे content को index करने में आसानी रहे

अपने Blogger blog के लिए sitemap कैसे बनाये इसकी पूरी जानकारी के लिए यह post जरूर पढ़ें-

आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे जैसे साइटमैप आखिर क्या है यह इतना जरूरी क्यों है और हम साइटमैप बनाते कैसे हैं ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब सभी नए ब्लॉगर जो ब्लॉग बना चुके हैं या बनाने की सोच रहे हैं उन्हें इन सवालों का जवाब जरूर पता होना चाहिए

तो आज हम जानेंगे कि साइटमैप क्या है और इसे कैसे बनाते हैं तो चलिए शुरू करते हैं

Sitemap क्या है ? ( what is sitemap in seo in hindi)

आसान भाषा में Sitemap एक XML file है जिसके द्वारा आप अपनी site पर pages, videos, images और अन्य files के बारे में जानकारी search engines को प्रदान करते हैं, जिसे search engine bots आपके site को आसानी से crawl कर सके |

एक sitemap search engines को यह भी बताता है कि आपके ब्लॉग में कैसा कंटेंट है page अंतिम बार कब update किया गया था, page को कितनी बार बदला गया है, और क्या page किसी और भाषा में है, इस जानकारी से search engines को मदद मिलती है, और वह आपके ब्लॉग को Search Result मैं show करता है

XML Sitemap क्या है?

Generally किसी blog का sitemap कहें तो “XML Sitemap” को ही समझा जाता है.

xml एक भाषा की तरह है जो जानकारी इकट्ठा करती है इसे हमें समझना थोड़ा मुश्किल होगा पर इसे search engines आसानी से समझ जाते हैं, इस प्रकार हम कह सकते हैं कि xml sitemap को search engines के लिए ही डिजाइन किया गया है ताकि वे किसी वेबसाइट के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओ की जानकारी search engines को दे सकें |

XML Sitemap क्या करता है ?

एक अच्छा XML sitemap आपके ब्लॉग के लिए road map के रूप में काम करता है, जो search engines को आपके सभी important pages तक ले जाता है | यह SEO के लिए अच्छा है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Sitemap से किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग नहीं बढ़ती है परंतु यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का कोई पेज indexed नहीं हुआ है तो वह जरूर index हो जाएगा नए ब्लॉगर्स के लिए यह बहुत ही अच्छा है क्योंकि नए ब्लॉग को आमतौर पर ज्यादा back-link नहीं मिलते हैं जिससे सर्च इंजन आपके पेज को नहीं ढूंढ पाते हैं साइटमैप की मदद से उनके लिए यह कार्य आसान हो जाता है और वह आपकी वेबसाइट के सभी पेजों को crawl कर सकते हैं |

search engines Sitemap को कैसे ढूंढता है ?

सर्च इंजन साइटमैप्स के लिए बहुत ही सेंसिटिव होते हैं जब भी आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में कोई नई पोस्ट या पेज publish करते हैं तब एक ping सर्च इंजंस को जाती है जिससे उन सर्च इंजन स्कोर यह पता चलता है कि आपने अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के साइट मैप में कुछ बदलाव किया है वह यह पता करते हैं कि साइटमैप में क्या परिवर्तन हुआ है

HTML Sitemap क्या है? What is html sitemap ?

एक ऐसा वेब पेज जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट की सारी जानकारी रखता हो साथ ही साथ उनका लोकेशन भी रखता हो, इसकी मदद से हमारे वेबसाइट यूजर किसी भी पेज को आसानी से देख सकते हैं |

उदाहरण के लिए मान लीजिए एक बेबसाइट में हजारों की संख्या में वेब पेज उपलब्ध है और यह यूजर के लिए किसी एक पेज को खोज पाना बहुत ही मुश्किल होगा इसी समस्या को दूर करने के लिए हम अपनी वेबसाइट में HTML sitemap का इस्तेमाल करते हैं जिससे यूजर को हमारी वेबसाइट के सभी पेजों की जानकारी एक पेज पर मिलती है और वह जिस पेज पर जाना चाहता है आसानी से उस पर तक पहुंच सकता है |

XML Sitemap vs HTML Sitemap

XML Sitemap HTML Sitemap
XML sitemap को search engine के लिए बनाया जाता है HTML sitemap को अपने readers या users के लिए बनाया जाता है
इसके द्वारा सर्च इंजंस आपके ब्लॉग में उपलब्ध सभी पेजों को index करते हैं blog के अंदर बहुत सारे pages होते हैं, visitors के लिए उन pages को आसानी स ढूंढने के लिए html sitemap का इस्तेमाल किया जाता है. यह आपकी site के user experience को बेहतर बना सकता है.
इसके द्वारा सर्च इंजन आपकी वेबसाइट के सभी पेजों को अपने आप crawl कर लेता है HTML sitemap में एक anchor link होना चाहिए जो, आपकी website के हर web pages की ओर point करता हो. यह सुनिश्चित करता है कि आपकी पूरी site search engine द्वारा crawl की जा सकती है.

Blogger में Sitemap कैसे बनाये

चाहे आप blogspot subdomain वाला blog या custom domain के साथ blogger use कर रहे हो, इन दोनों के लिए sitemap generate करने के लिए आप यह process follow कर सकते हैं.

Step 1: Sitemap Generator tool open करें और अपने blogspot blog का URL enter करें.

Step 2: Generate Sitemap button पर क्लिक करें. यह tool आपके sitemap को तुरंत generate कर देगा.

Step 3: यहां से बस atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500 को ही copy करें और search console में submit करें.

Conclusion (Sitemap क्या है?)

मुझे आशा है कि अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि आपके ब्लॉग के लिए sitemap कितना आवश्यक होता है, अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग के सभी पेज या पोस्ट सर्च इंजन index करें तो आपको अपने साइटमैप को सर्च इंजन में सबमिट करना होता है

जिससे आपको निम्न फायदे और मिलते हैं

  • Search engine नए या updated posts और pages को अधिक तेज़ी से देख पाते हैं |
  • आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि search engine images और videos के बारे में important information पा रहे हैं |

क्या आपने अभी तक अपनी site के लिए XML sitemap बनाया और submit किया है?

यदि आप लोगों को किसी भी तरह का कोई भी संदेह हो तो आप नीचे comment box में comment कर सकते हैं मैं जरूर आपके संदेह को हल करने की कोशिश करूंगा |

मुझे आशा है कि आप लोगों को ” साइटमैप क्या है” post से साइटमैप के बारे में समझ आ गया होगा अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सभी मित्रों के साथ शेयर करें जिससे उन्हें भी साइटमैप के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके आपको यह आलेख कैसा लगा हमें कमेंट लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और समझने का मौका मिले

हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *