SEO क्या है ? – What is SEO?


नमस्कार दोस्तों, एक सवाल जो नए bloggers को बहुत ही ज्यादा परेशान करता है वह है की SEO क्या है और यह blog के लिए जरूरी क्यों है 


आज का युग एक digital युग  है अगर आपको लोगों के सामने कुछ व्यक्त करना है तो ऑनलाइन ही एकमात्र साधन है जिसके द्वारा आप लाखों-करोड़ों लोगों के सामने कुछ व्यक्त कर सकते हैं 



आज हम आपको बताने जा रहा है की SEO क्या है और यह blog के लिए जरूरी क्यों है 


क्या आपने कभी सोचा है कि लोग प्रत्येक दिन कितने ब्लॉक पोस्ट पब्लिश करते हैं ?

चलिए हम आपको बताते हैं इस समय हर दिन करीब 7 मिलीयन पोस्ट हर दिन प्रकाशित होती है

और यह हमारे ब्लॉक के लिए चुनौतीपूर्ण होता है कि कैसे हम अपना ब्लॉग को इतनी भीड़ में सफल बनाएं



जब मैं अपना ब्लॉक पोस्ट लिखता हूं तो उसे लिखने में मुझे 6 से 7 घंटे लगते हैं और उसके बाद करीब आधा घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं जो मैं अपनी पोस्ट के SEO के लिए लगाता हूं


SEO क्या है ?


शायद आप जानते हो SEO means search engine 

optimization लेकिन आपको क्या optimize करने की आवश्यकता है

चलिए हम आपको बताते हैं की SEO क्या है


परिभाषा: एसईओ से तात्पर्य सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन है।” सरल शब्दों में, इसका अर्थ है एक ऐसी प्रक्रिया जिसके द्वारा सर्च इंजन अपने टॉप पर सर्च कीवर्ड से रिलेटेड परिणाम देता है


SEO का इस्तेमाल क्यों करें ?

मान लीजिए आपने एक वेबसाइट बनाई है उसमें अच्छे quality के कंटेंट्स भी publish कर रखे हैं लेकिन अगर आपने SEO का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपकी वेबसाइट लोगों तक नहीं पहुंच पाएगी और आपका वेबसाइट बनाने का भी कोई फायदा नहीं होगा


SEO को समझना इतना मुश्किल भी नहीं है अगर आपने इसे सीख लिया तो आप अपने ब्लॉक को बहुत ही बेहतर बना सकते हैं

SEO को सीखने के बाद जब आप उसका इस्तेमाल अपने ब्लॉक के लिए करते हैं आप तो आपको इसका परिणाम तुरंत देखने को नहीं मिलेगा इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा



OVERVIEW
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया के 75 प्रतिशत सर्च अकेले गूगल पर होता है बाकी 25 प्रतिशत सर्च अन्य सर्च इंजन पर होता है
आप चाहें तो अपने लेख द्वारा या किसी वीडियो के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं लेकिन ऐसा करने के लिए आपको सर्च इंजन के पहले पेज पर आना होगा क्योंकि जितने भी इंटरनेट यूजर हैं वे पहले पेज के परिणाम से ही अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर लेते हैं अगर आप दूसरे पेज पर आते हैं तब यूज़र दूसरे पेज पर जाता ही नहीं है
जब भी कोई व्यक्ति गूगल पर सर्च करता है तो वह ऊपर के 5 परिणामों में से किसी एक पर क्लिक करता है अब आप समझ गए होंगे कि गूगल किसी आने सर्च इंजन पर सबसे ऊपर आना कितना महत्वपूर्ण है यदि आपका ब्लैक गूगल के किसी अन्य पेज पर है तो उसका कोई फायदा नहीं है क्योंकि लोग गूगल के पहले पेज को ज्यादा महत्व देते हैं ना की किसी दूसरे पेज को 
हमें यह जानने की जरूरत है की सर्च इंजन परिणाम मैं अपना लेख सबसे पहले कैसे दिखाएं उससे पहले आपको यह जानना होगा कि सर्च इंजन कैसे काम करता है |
SEO कैसे काम करता है?
SEO क्या है इसकी basic जानकारी तो आपको पता चल चुकी है अब आप सोच रहे हैं कि SEO आखिर काम कैसे करता है ? तो इसे समझने के लिए हमें सर्च इंजन को समझना पड़ेगा कि वह SERP में content को किस प्रकार से टॉप पोजीशन पर दिखाता है 

गूगल तथा सर्च इंजन वेब पेजेस को crawl करने के लिए bots का इस्तेमाल करता है इसके बारे में और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें |
SEO ऑप्टिमाइजेशन के लिए  content quality , keyword research महत्वपूर्ण कारक है  SEO ऑप्टिमाइजेशन के लिए आपकी वेबसाइट का मोबाइल के अनुकूल होना भी आवश्यक है
सर्च एल्गोरिथम को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यूजर्स को एक अच्छा सर्च परिणाम प्राप्त हो

Types of SEO – यह दो प्रकार के होते हैं

  1. On page SEO
  1. Off page SEO

On page SEO – 
ऑन पेज SEO गूगल के सभी रैंकिंग कारकों  जैसे हेडिंग्स, कंटेंट और वेबसाइट संरचना, Keyword Optimization आदि पर निर्भर करता है |
कंटेंट – बिल गेट्स ने 1996 में यह भविष्यवाणी की थी “Content Is King” आपने शायद इसे पहले सुना है, और यह आज भी उतना ही सच है।
क्योंकि एक Google सर्च इंजन यूजर तब खुश होता है जब वह उस परिणाम को पाता है जो उसकी आवश्यकताओं को सबसे अच्छे तरीके से पूरा करता है।
जब आप Google पर कुछ ढूंढते हैं, तो Google अपनी पूरी ऊर्जा आप तक उसके परिणाम को पहुँचाने में लगा देगा, यह आपको वही देने की कोशिश करता है जो आपने माँगा था।


चलिए हम आपको बताते हैं कैसे मान लीजिए आपके पास वेज बिरियानी बनाने की विधि का लेख है और आप चाहते हैं कि जब भी गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर वेज बिरयानी शब्द सर्च किया जाए तो आपका लेख सर्च इंजन पर सबसे ऊपर दिखाई दे

SEO का यही कार्य है कि जब भी कोई व्यक्ति सर्च इंजन पर कोई कीवर्ड सर्च करें तो आपकी वेबसाइट या आपकी वेबसाइट के किसी लेख को किसी सर्च इंजन पर सबसे ऊपर दिखाएं |

चलिए अब हम आपको ऐसी को के बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करते हैं

लेकिन पहले पेज पर आना जितना आसान भी नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको अपने लेख को इस प्रकार के लेता हूं जिससे सर्च इंजन मैं बैंक हो सके इसी प्रक्रिया को SEO कहते हैं


Google हमेशा आप तक उस सर्वोत्तम सामग्री को पहुंचाने का प्रयास करता है जो आपको एकदम  सटीक परिणाम देता है | यह सबसे अच्छा अनुभव देने की कोशिश करता है जो उसे मिल सकती है।

इसका मतलब यह है कि सबसे पहले आपको एसईओ के साथ-साथ अच्छा कंटेंट का उत्पादन भी करना है।

जैसे दुनिया में सबसे अच्छा market भी आपका एक बुरा उत्पाद बेचने में मदद नहीं करेगा, यदि आपके पास सिर्फ बेकार कंटेंट है तो सबसे अच्छा एसईओ भी बेकार हो जाएगा ।

इसलिए सबसे पहले अपने कंटेंट पर फोकस करें |

क्वालिटी – सबसे पहले आप, आपके द्वारा लिखे जा रहे हैं लेख की क्वालिटी पर ध्यान दें, यह इतना आसान नहीं है आपको एक ऐसा लेख लिखना होगा जो किसी अन्य वेबसाइट पर उपलब्ध ना हो लेकिन शानदार लेख लिखना इतना आसान भी नहीं है इसका मतलब यह है कि आपको एक शिक्षक बनना होगा और ऐसा शिक्षक बनना होगा जो दूसरों को अपनी बात को अच्छे से समझा सके |

आप उन विषयों से शुरुआत कर सकते हैं जो दूसरों ने बना रखे हैं अबे इसे और बेहतर और गहराई से अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करें

हो सकता है कि आपके पास पहले से ही कोई विषय लिखने के लिए हो यदि है तो थोड़ी देर तक उसके बारे में सोचें फिर एक अच्छे शीर्षक के साथ अपने ब्लॉग पर प्रकाशित करें, जब आप कोई लेख लिखते हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आपने अपने लेख में सभी बिंदुओं को शामिल किया है

यहां तक कि अगर आपने आज ही से अपनी blog journey शुरू की है तो आप एक लेख को इस प्रकार लिखे जैसे आप अपने सामने बैठे किसी व्यक्ति को समझाते हैं |

कीवर्ड रिसर्च –          क्योंकि आप निश्चित रूप से ही अपना टारगेट कीवर्ड को अपनी पोस्ट की हैडलाइन और लेख में शामिल करना चाहेंगे तो इसके लिए आपको अपना लेख लिखने से पहले अपने कीबोर्ड का चुनाव करना पड़ेगा अगर आपने सही कीवर्ड का चुनाव नहीं किया तो आपकी वेबसाइट को कितना अच्छा ट्रैफिक नहीं मिलेगा |

कीवर्ड का चुनाव –         जब भी आप अपने ब्लॉग पर कोई लेख लिखते हैं तो उससे पहले हम ऐसे keywords का चुनाव करते हैं जिसे गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है क्योंकि 90% SEO, keywords पर ही निर्भर करता है keywords यह निर्धारित करते हैं कि आपके लेख का प्रत्येक भाग किस बारे में है यह निर्धारित करता है, आप अपनी साइट पर क्या कहते हैं या आप किसी एक का वर्णन किस प्रकार करते हैं, यहां तक की कीवर्ड यह भी तय करते हैं कि आप लिंक कैसे बनाते हैं


कीवर्ड चयन के लिए कई सारे टूल्स उपलब्ध है जिनका उपयोग किया जाता है जैसे –

Google Keyword Planner

Ahref

SEMrush

Ubersuggest

इन tools की मदद से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी keyword पर कितना ट्रैफिक है और कितना कंपटीशन है

Keyword Optimization – Keyword optimization में हमें अपना लेख में अपने चुने हुए कीवर्ड्स को उनके सही स्थान पर लिखना होता है ताकि हमारा कंटेंट उन keywords के लिए optimized हो जाए |

इसके लिए हमें अपने title, tags, heading आदि में चुने हुए कीवर्ड्स को लिखना होता है

Website Speed –  SEO की दृष्टि से Website Speed एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक है एक सर्वे के अनुसार यह पाया गया है कि कोई भी विजिटर किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर 5 से 6 सेकंड रुकता है

यदि वह वेबसाइट इतने समय में नहीं खुलती है तब वह व्यक्ति  दूसरी वेबसाइट पर चला जाता है इससे एक नेगेटिव सिग्नल गूगल को भी  जाता है कि आपकी साइट या blog उतना अच्छा नहीं है या ज्यादा फास्ट नहीं है इसलिए हो सके तो निम्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर अपना ब्लॉग सेट करें

  • simple और attractive template इस्तेमाल करें
  • Image का साइज कम रखें
  • ज्यादा scripts and js का इस्तेमाल करने से बचें

Off-Page SEO

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है इसमें हम कुछ ऐसे टेक्निक्स का उपयोग करते हैं जो हमारी वेबसाइट की जाए इनको बढ़ाने के लिए सपोर्ट करता है

पोस्ट पब्लिश करने के बाद उसे रैंक करने के लिए जिन optimization techniques का हम प्रयोग करते हैं उसे हम OFF-Page SEO बोलते हैं आप कह सकते हैं कि इसके अंतर्गत हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को प्रमोट करते हैं इसके अंतर्गत हम कुछ ऐसे काम करते हैं जिससे हमारी वेबसाइट की अथॉरिटी और रेपुटेशन बढ़ती है इसके लिए हम निम्न लिखित काम करते हैं

 हम Search engine submission, Web Directory Submission, Discussion forums, Blog commenting, Social media sites, Backlinks create करना और Guest पोस्ट करते हैं.

जब आपकी वेबसाइट के किसी पोस्ट या होमपेज का लिंक किसी दूसरे वेबसाइट में जुड़ता है तो एक returning link आपके वेबसाइट को मिलता है जिसे बैकलिंक बोलते हैं | बैकलिंक बनाते समय हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस साइट पर हम अपना लिंक बना रहे हैं उसकी क्वालिटी अच्छी हो नहीं तो इसका नेगेटिव इफेक्ट भी पढ़ सकता है DA बढ़ने के लिए बैकलिंक एक बहुत ही महत्वपूर्ण  है.

Backlink

लेकिन कभी भी अधिक बैकलिंक न बनायें. गेस्ट पोस्ट लिख कर और फोरम में डिस्कशन कर के नेचुरल तरीके से बैकलिंक बनायें और आपकी साइट की निचे के हिसाब से बैकलिंक बनाने की कोशिश करें. 

Guest Post

बैकलिंक्स बनाने का सबसे अच्छा तरीका है दूसरे similar वेबसाइट में Guest Post लिखना। जब आप किसी अच्छे High DA और PA वाली वेबसाइट के लिए गेस्ट पोस्ट लिखते हैं तो आपको एक Do-follow बैकलिंक मिलता है जो आपके domain की authority को बढ़ाता है |

इसका दूसरा फायदा ये है की जब आप किसी प्रसिद्ध वेबसाइट में लिखते हैं तो आपको लोग वहां पहचानने लगते हैं और आपकी वेबसाइट को भी विजिट करते हैं. इससे आपको उस वेबसाइट की  ट्रैफिक मिलती है |

Discussion Websites
आप ने Quora का नाम सुना होगा लोग इस वेबसाइट में अपने question डालते हैं और एक्सपर्ट्स सवालों के जवाब देते हैं |
जब वो कोई जवाब लिखते हैं, तो साथ में एक reference लिंक भी जरुरत के अनुसार देते हैं | इस तरह उन्हें इसके जरिये Quora से भी अपनी वेबसाइट के लिए ट्रैफिक मिलती है |

Bookmark
अपने ब्लॉग या वेबसाइट को बुक मार्किंग वाली वेबसाइट में सबमिट करना चाहिए
Search Engine Submission
अपनी वेबसाइट को सभी प्रकार के सर्च इंजंस में सबमिट करना चाहिए

Local SEO
इसके अंतर्गत हम अपनी वेबसाइट को लोकल एरिया के लोगों के लिए optimize करते हैं यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें हमारी वेबसाइट या ब्लॉग को इस प्रकार से ऑप्टिमाइज किया जाता है जिससे हमारी वेबसाइट लोकल एरिया के लिए सर्च इंजन पर रैंक हो सके |
अब आप सोच रहे होंगे हम वेबसाइट के द्वारा पूरी दुनिया के लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं तो फिर हम सिर्फ थोड़े से लोकल लोगों को टारगेट क्यों करेंगे ?
इसका उत्तर यह है कि अगर आपका कोई बिजनेस है और आप अपने लोकल एरिया के लोगों तक अपने बिजनेस को पहुंचाना चाहते हैं तो इसमें Local SEO आपकी मदद करता है और आपको अधिक फायदा मिलता है
आज का युग Digital युग है, आजकल लोग स्मार्टफोन के जरिए अपने घर बैठे जी हर चीज मंगाते हैं यहां तक की गूगल पर अब लोग इस तरह के सर्च भी करते हैं – 

  • “Nearest ATM”
  • “Best restaurants near me”
  • “Nearest Movie theater”


अब आप सोच रहे होंगे कि गूगल मैप का इस्तेमाल इसी काम के लिए ही तो होता है तो फिर लोकल SEO का हमें क्या फायदा मिलेगा | 
आपने भी अनुभव किया होगा गूगल मैप कई जगहों पर एक्यूरेट इंफॉर्मेशन नहीं दे पाता है, 
मान लीजिए मैं लखनऊ का रहने वाला हूं तो मैं सिर्फ लखनऊ को ही कवर करूंगा फिर धीरे-धीरे पूरी सिटी के बारे में एक एक शौक की डिटेल लिख सकूंगा कौन से मार्केट में किस प्रकार की दुकानें हैं या कौन सा मार्केट किन चीजों के लिए फेमस है
आप यकीन करें जितनी डिटेल मैं अपने एरिया के शौक के बारे में लिख सकता हूं उतना पहले से इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं होगा |
और इस तरह गूगल में rank कराना काफी आसान होगा, आजकल स्मार्टफोन यूजर की संख्या काफी बढ़ती जा रही है और लोग टाइप करने की जगह बोलकर सर्च करना अधिक पसंद करते हैं ऐसे में लोग इस प्रकार से ही सर्च करेंगे

  • क्लॉथ स्टोर नियर मी
  • बेस्ट स्वीट शॉप इन लखनऊ

Conclusion 
हमें उम्मीद है कि अब आप SEO को समझ ही गए होंगे यदि आपके मन में इस लेख से related कोई भी संदेह हो या आप इसमें कुछ सुधार चाहते हैं तब आप नीचे कमेंट लिख सकते हैं
अगर आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है तो आपको अपनी साइट पर सर्च इंजन से रफीक पाने के लिए SEO को सीखना ही पड़ेगा
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे |

हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए  धन्यवाद !

1 thought on “SEO क्या है ? – What is SEO?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *