Change Permalink Of Already Published Post on Blogger


 जब आपने अपना ब्लॉग शुरू किया था तब आपको SEO के बारे में कोई जानकारी नहीं रही होगी और आपने SEO को ध्यान में रखें बिना ही कई सारी पोस्ट पोस्ट की होंगी

और क्या आपको पता है की permalink SEO का एक अहम हिस्सा है

हमारे लिए यह बहुत इंपॉर्टेंट होता है कि हम एक SEO फ्रेंडली permalink का प्रयोग करें ऐसा करने से गूगल याहू तथा और भी सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट को इंडेक्स करने में आसानी होगी और भी बहुत ही जल्दी आपकी साइट को इंडेक्स करेंगे

चलिए तो हम बात करते हैं कि हम permalink को कैसे जनरेट करें और उन्हें किस प्रकार से इस्तेमाल करें

permalink क्या है


विकीपीडिया के अनुसार

एक permalink या स्थायी लिंक एक ऐसा URL है जो भविष्य में कई वर्षों तक अपरिवर्तित रहता है।

दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि एक Permalink blog का एक परमानेंट एड्रेस होता है उदाहरण के लिए हमारी एक पोस्ट ब्लॉग क्या है

का परमारलिंक https://www.hubpro.in/2020/12/What-is-blog.html है

 कस्टम परमालिंक कैसे सेट करें?


जब आप अपनी पोस्ट को पब्लिश्ड करने जा रहे हो उससे पहले साइड बार में पोस्ट सेटिंग पर क्लिक करें उसमें आपको Permalink का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करने के पश्चात आपको वहां 2 ऑप्शन दिखाई देंगे
  1. ऑटोमेटिक Permalink
  2. कस्टम Permalink
आपको कस्टम Permalink पर क्लिक करना है उसके बाद जो भी आप अपने पोस्ट का Permalink रखना चाहते हैं वहां पर लिख सकते हैं लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको स्पेस नहीं देना है स्पेस के स्थान पर – का प्रयोग करना है

पहले ही प्रकाशित पोस्ट के Permalink  को कैसे बदला जाए?


आपने देखा होगा कि एक बार पोस्ट पब्लिश होने के बाद आप अपनी पोस्ट के Permalink को बदल नहीं सकते हैं

पोस्ट के Permalink को चेंज करना बहुत ही आसान है, आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है

  1. अपनी पहले से पब्लिश्ड पोस्ट को दोबारा से ड्राफ्ट में कन्वर्ट करें
  2. उसके बाद अपनी पोस्ट को एडिट करें और जो Permalink आपने अपनी पोस्ट के लिए तैयार किया है उसे अपने ब्लॉग एडिटर के पोस्ट सेटिंग्स के Permalink ऑप्शन में कस्टम Permalink पर क्लिक करके लिखें
  3. Permalink चेंज होने के बाद अपनी पोस्ट को सेव करें उसके बाद अपनी पोस्ट को रिपब्लिक्स करें
अब आपकी पोस्ट का Permalink चेंज हो चुका है

पोस्ट को Redirect करें ताकि आपकी पहले से share लिंक error ना हो।



अभी हमने देखा कि पहले से पब्लिश्ड पोस्ट के Permalink को कैसे चेंज करें लेकिन अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है, हमारे पास उस पोस्ट का पिछला Permalink भी है जिसे गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन ने इंडेक्स किया था और आपने भी उस पोस्ट को सोशल मीडिया या अन्य कहीं पर भी शेयर किया होगा अब हमें पिछले Permalink को अपने कस्टम Permalink पर redirect करना होगा
नहीं तो आपके यूजर्स को एक error page 📃 दिखाई देगा
आप आसानी से अपनी पिछली Permalink को नए पर मालिक पर redirect कर सकते हैं

  • सबसे पहले आप blog settings पर जाएं फिर Errors and redirects में Custom redirects में add पर क्लिक करें
  • अपने पुराने Permalink को आप From: मैं लिखें तथा नए परमालिंक को To: मैं लिखें  उदाहरण के लिए yourblogname.blogspot.com/20yy/dd/your_premalink.html आपको केवल green text को ही टाइप करना है
  • अब आपको ok करना है
मुझे आशा है कि यह post आपकी मदद करेगा, नए ब्लॉगर्स यदि आपको इसका कोई भाग समझ नहीं आया है तो बेझिझक comments करें।
मैं आपकी पूरी मदद करूंगा |









1 thought on “Change Permalink Of Already Published Post on Blogger”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *