जब आपने अपना ब्लॉग शुरू किया था तब आपको SEO के बारे में कोई जानकारी नहीं रही होगी और आपने SEO को ध्यान में रखें बिना ही कई सारी पोस्ट पोस्ट की होंगी
और क्या आपको पता है की permalink SEO का एक अहम हिस्सा है
हमारे लिए यह बहुत इंपॉर्टेंट होता है कि हम एक SEO फ्रेंडली permalink का प्रयोग करें ऐसा करने से गूगल याहू तथा और भी सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट को इंडेक्स करने में आसानी होगी और भी बहुत ही जल्दी आपकी साइट को इंडेक्स करेंगे
चलिए तो हम बात करते हैं कि हम permalink को कैसे जनरेट करें और उन्हें किस प्रकार से इस्तेमाल करें
permalink क्या है
एक permalink या स्थायी लिंक एक ऐसा URL है जो भविष्य में कई वर्षों तक अपरिवर्तित रहता है।
दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि एक Permalink blog का एक परमानेंट एड्रेस होता है उदाहरण के लिए हमारी एक पोस्ट ब्लॉग क्या है
का परमारलिंक https://hubpro.in/2020/12/What-is-blog.html है
कस्टम परमालिंक कैसे सेट करें?
- ऑटोमेटिक Permalink
- कस्टम Permalink
पहले ही प्रकाशित पोस्ट के Permalink को कैसे बदला जाए?
- अपनी पहले से पब्लिश्ड पोस्ट को दोबारा से ड्राफ्ट में कन्वर्ट करें
- उसके बाद अपनी पोस्ट को एडिट करें और जो Permalink आपने अपनी पोस्ट के लिए तैयार किया है उसे अपने ब्लॉग एडिटर के पोस्ट सेटिंग्स के Permalink ऑप्शन में कस्टम Permalink पर क्लिक करके लिखें
- Permalink चेंज होने के बाद अपनी पोस्ट को सेव करें उसके बाद अपनी पोस्ट को रिपब्लिक्स करें
पोस्ट को Redirect करें ताकि आपकी पहले से share लिंक error ना हो।
- सबसे पहले आप blog settings पर जाएं फिर Errors and redirects में Custom redirects में add पर क्लिक करें
- अपने पुराने Permalink को आप From: मैं लिखें तथा नए परमालिंक को To: मैं लिखें उदाहरण के लिए yourblogname.blogspot.com/20yy/dd/your_premalink.html आपको केवल green text को ही टाइप करना है
- अब आपको ok करना है
Very useful information thanks Harsh