आखिर Google आपके सवालों के जवाब कहां से लाता है ? – Where does google bring answers to your Questions ?

 आपको गूगल पर अपने हर सवाल का जवाब आसानी से मिल जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल के पास इन सभी सवालों के जवाब आते कहां से है और वह जवाब कितने सही और कितने गलत होते हैं

जब भी हमारे दिमाग में कोई सवाल आता है तो हम सीधे गूगल पर जाकर सर्च करते हैं जिसके बाद हमारे सामने उस सवाल से जुड़े कई उत्तर आते हैं यानी केवल एक सर्च में हमें अपने सवाल का जवाब कितनी आसानी से मिल जाता है गूगल ने हमारी जिंदगी को बहुत ही आसान बना दिया है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल के पास हमारे हर सवाल का जवाब आता कहां से है क्या गूगल इन सवालों का जवाब खुद देता है या कोई और देता है चलिए तो आज हम आपको इसकी जानकारी देते हैं कि कैसे गूगल आपके सवालों के जवाब देता है

गूगल आज तक इन दो विधियों द्वारा जानकारी पहुंचाता है

Crawling 

जब आप गूगल पर कोई सवाल सर्च करते हैं तो गूगल यह चेक करता है कि वेब पेजेस पर क्या-क्या जानकारी उपलब्ध है गूगल सभी वेबपेजेस को crawl करता है और नए पेज को इंजेक्ट करता रहता है इस प्रक्रिया को crawling कहते हैं
इसके लिए वेब ब्राउजर्स के द्वारा Google Bot का इस्तेमाल किया जाता है हम आपको बता दें कि गूगल bot एक ब्लैक web crawling software है यह crawlers विभिन्न वेबसाइट द्वारा सबमिट साइटमैप के द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध वेब पेज को ढूंढते रहते हैं और वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा को गूगल सर्वर पर लाते हैं

Indexing 

जब crawlers को वेब पेज मिल जाता है तब गूगल उस पेज का कंटेंट चेक करता है इस पेज में कंटेंट के अलावा उपलब्ध इमेज तथा वीडियोस को भी वह चेक करता है गूगल यह भी चेक करता है कि जिस पेज को crawl किया गया है वह आखिर क्या है इसमें कई चीजों का ध्यान दिया जाता है जैसे कंटेंट कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए, कीवर्ड्स, मेटा टैग्स |
इन सभी जानकारियों को गूगल का सिस्टम ट्रैक करता रहता है, तथा फिर यह चेक करता है कि कंटेंट डुप्लीकेट तो नहीं है डुप्लीकेट कंटेंट को गूगल कैंसिल कर देता है | यह सभी जानकारियां गूगल सर्वर प्ले स्टोर हो जाती है तथा इन्हीं जानकारियों को इकट्ठा करके एक डाटाबेस बनाया जाता है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *